श्रेयस अय्यर की दमदार पारी की बदौलत पंजाब की जीत, स्वैग के साथ टीम की फाइनल में एंट्री

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई के सपनों को चूर करते हुए फैंस का दिल जीता और कप्तान श्रेयस अय्यर की दमदार पारी की बदौलत मैच को 5 विकेट से जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 204 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. पंजाब किंग्स को जीत के लिए 204 रन की जरूरत थी. पंजाब की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई. उनका दो विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन श्रेयस अय्यर के 41 गेंद पर आठ छक्के और पांच चौके की मदद से बनाए 87 रन की पारी के दम पर पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर शान के साथ फाइनल में प्रवेश किया. श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर में बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार को चार छक्के लगाते हुए टीम को जीत दिलाई. अय्यर ने नेहल वढेरा (48) के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की, जो बेहद अहम रही.
A 1⃣1⃣ year wait ends… 🥹#PBKS are in the #TATAIPL 2025 Final and who better than Captain Shreyas Iyer to take them through ❤
Scorecard ▶ https://t.co/vIzPVlDqoC#PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/vILymKxqXp
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
मैच में पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य ने 10 गेंद पर 20 और जोश इंग्लिस ने 21 गेंद पर 38 रन की पारी खेली. प्रभसिमरन सिंह 6 और शशांक सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए. स्टॉयनिस 2 रन पर नाबाद रहे. मुंबई की तरफ से अश्विनी कुमार ने 2, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह के चार ओवर में 40 रन बने और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब मुंबई इंडियंस 200 या उससे अधिक रन बनाकर हारी है.
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में तीन टीमें फाइनल में पहुंची हैं. पंजाब किंग्स से पहले श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को 2020 में अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाया था. वहीं, 2024 में उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी.
If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here





