Hindi Newsportal

तपते राजस्थान की ‘Thar Desert’ में बना एक अनोखा ‘Girls School’, 50 डिग्री तापमान में बगैर AC भी रहता है ‘Cool’

0 389

तपते राजस्थान की ‘Thar Desert’ में बना एक अनोखा ‘Girls School’, 50 डिग्री तापमान में बगैर AC भी रहता है ‘Cool’

 

राजस्थान के जैसलमेर में गर्मियों में पारा इतना ज्यादा हाई होता है कि लोगों का घरों से निकला मुश्किल होता है। यहाँ चारों ओर ‘थार रेगिस्तान’ की रेत का पहरा है। ऐसे में गर्मियों के दौरान यहाँ का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक पहुंच जाता है। तो ऐसी किसी जगह में बच्चों के लिए एक स्कूल का होना एक आम इंसान की सोच से भी दूर है। लेकिन ऐसे नामुमकिन काम को न्यूयॉर्क की डायना केलॉग ने अपनी आर्किटेक्ट डिज़ाइन की कला से मुमकिन कर दिखाया है।

थार रेगिस्तान के बीचों-बीच, जहां दूर-दूर तक रेत के पहाड़ दिखाई देते हैं वहां न्यूयॉर्क की डायना केलॉग ने अपनी अतभुत कला से Rajkumari Ratnavati Girls School की इमारत को डिज़ाइन किया हैं। इस स्कूल भवन के डिज़ाइन की खास बात यह है कि स्कूल के बाहर कितनी भी प्रचंड गर्मी क्यों न हो लेकिन अंदर से स्कूल भवन बगैर ऐसी के भी ठंडा बना रहता हैं, जिससे छात्राओं को जरा सा भी गर्मी का एहसास नहीं होता।

स्कूल भवन को एक अंडाकार संरचना के आकार में बनाया गया है। भवन के अंदर कोई एयर कंडीशनर नहीं है, मगर यह रेगिस्तानी परिदृश्य में और विपरीत मौसम के दौरान भी राहत प्रदान करता है। इस स्कूल की दीवारों को जालीदार और छतों को हवादार बनाया गया है। बता दें कि स्कूल भवन की इमारत पीले बालू पत्थर से बनाई गयी है। राजस्थान की ऐसी जगह जहां प्रतिवर्ष वातावरण के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, और जहाँ पूरे दिन गर्म हवा के साथ रेत उड़ती रहती है, वहां एक स्कूल का इस तरह का बेहतर पर्यावरण विद्यार्थियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

 

इस इमारत को अमेरिका के माइकल ड्यूब के NGO (CIITA) ने बनाया है। Rajkumari Ratnavati Girls School के ‘ज्ञान केंद्र’ नाम के इस हिस्से में, गरीबी रेखा से नीचे आनेवाले परिवारों की बच्चियों को पढ़ाया जाता है। इस स्कूल में किंडरगार्टन से 10वीं कक्षा तक की 400 छात्राएं पढ़ती हैं।