फैक्ट चेक: खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने वाली रैली का वीडियो झूठे दावे के साथ हुआ वायरल, पंजाब में आप की जीत के बाद का नहीं है यह वीडियो
पंजाब विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने है। इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस दौरान फेसबुक पर एक रैली का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सरदार समुदाय के कुछ लोगों को ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है।
इंटरनेट पर वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद बनाया गया है, जहां ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं, फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है “पंजाब मे केजरुद्दीन के सरकार बनते ही खालिस्तानीओ का खेल खालिस्तान की मांग शुरू हो गया वामपंथी कांग्रेस आमदमी पार्टी के समर्थक है ये देशद्रोही खालिस्तान समर्थक “।
वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर जाँच शुरू की। पड़ताल के पहले चरण में हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें उक्त वीडियो क्लिप एक ट्विटर पोस्ट पर मिली। जिसे Anshul Saxsena नामक आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा फरवरी 24, 2022 को अपलोड किया गया था।
Rally in Punjab to demand Khalistan pic.twitter.com/ySMXjcCcA5
— Anshul Saxena (@AskAnshul) February 24, 2022
हालांकि ट्विटर पोस्ट पर वायरल वीडियो की कोई खास जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन एक बात साफ है कि यह वीडियो इंटरनेट पर पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने से पहले ही मौजूद है।
इसलिए, वीडियो की ठोस जानकारी के लिए हमने गूगल पर कुछ कीफ्रेम्स और कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो NewsJ नामक आधिकारिक फेसबुक पर पेज पर मिला, जिसे बीती 25 फरवरी को अपलोड किया गया था।
फेसबुक पेज पर दी गयी जानकारी के मुताबिक यह वीडियो लाल किला हिंसा के आरोपी व भूतपूर्व अभिनेता दीप सिद्धू की याद में आयोजित एक रैली का है। इस रैली में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगे थे।
किसान आंदोलन से चर्चा में आया दीप सिद्धू
पंजाबी फिल्मों में अभिनेता के तौर पर काम करने वाला दीप सिद्धू साल 2020 में शुरू हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आया था। जिसे बाद में 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी करार दिया गया। हालांकि बाद में दीप सिद्धू को इस मामले में तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल गई। लेकिन फरवरी 15, 2022 की रात एक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी।
वायरल दावे की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि यह वीडियो पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद का नहीं और ना ही आम आदमी पार्टी के प्रचार से इसका कोई संबंध है।