दिल्ली: कश्मीरी गेट के पास निर्माणाधीन इमारत ढही, आठ लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया
सोमवार को दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट के पास निकोलसन रोड पर एक अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत अचानक गिर गई है। इमारत के गिरने से साइट पर काम कर रहे कई मजदूरों के मलबे के नीचे फंसे होने की खबर है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस फायर ब्रिगेड व रेस्क्यू टीम बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, अब तक आठ लोगों को निकाला जा चुका है।
नॉर्थ जिला डीसीपी ने बताया कि एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई थी जिसमें निकोलसन रोड, कश्मीरी गेट के निकोलसन रोड पर निर्माणाधीन भवन 1724/25 के ढहने की खबर मिली थी। जिसके तुरंत बाद स्थानीय पुलिस, फायर टेंडर और डीडीएमए को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। मलबे में दबे आठ लोगों को बचा लिया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।