Hindi Newsportal

सीएम नीतीश कुमार की बिहार विधानसभा स्पीकर से हुई तीखी बहस, जाने पूरा मामला

0 372

सीएम नीतीश कुमार की बिहार विधानसभा स्पीकर से हुई तीखी बहस, जाने पूरा मामला 

 

सोमवार को बिहार विधानसभा से एक चौका देने वाला वीडियो सामने आया। वीडियो में सीएम नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा के अंदर विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा से तीखी बहस करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों के बीच किसी मामले को लेकर जमकर कहासुनी हुई।

 

दरअसल, सदन की शुरुआती कार्यवाही में भाजपा के विधायक संजय सरावगी ने सवाल उठाया कि लखीसराय में बीते लगभग 52 दिनों में 9 लोगों की हत्या हुई, इस मामले पर पुलिस की तफ्तीश जारी है।

 

इस पर सरकार के प्रभारी गृह मंत्री विजेंद्र यादव ने विधायक संजय सरावगी के सवालों का जवाब दिया। लेकिन विधायक सरावगी मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने सरकार को घेरने के अंदाज में कहा कि पुलिस दोषियों को पकड़ने में सक्षम नहीं है। चूंकि यह मामला विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के क्षेत्र का है। इसलिए स्पीकर विजय सिन्हा भी विभागीय मंत्री की ओर से स्पष्ट जवाब चाह रहे थे।

 

इस मामले को लेकर सदन में उठाए गए सभी सवाल अचानक सीएम नीतीश कुमार बोले कि,’ इस मामले की जांच चल रही है और जांच की रिपोर्ट कोर्ट में जमा की जाएगी, जिसके बाद कोर्ट उसकी सुनवाई कर फैसला सुनाएगा। उन्होंने कहा जो मामला न्यायालय में हो उसे सदन में नहीं उठाया जाना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो वह संविधान का उल्लंघन है।