प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज वर्चुअल बैठक करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
यूक्रेन पर गंभीर मतभेद के बीच आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन वर्चुअल बैठक करेंगे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर दोनों देशों के बीच गंभीर मतभेद हैं। भारत ने इस मसले पर अमेरिका की इच्छा के अनुसार कदम नहीं उठाया है।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि दोनों नेता मौजूदा द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने के साथ ही दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत के हालिया घटनाक्रम और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों नेताओं की यह बैठक वाशिंगटन में होने वाली भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले होगी।
गौरतलब है कि भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच बातचीत के बाद चौथी भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता होगी। इस टू प्लस टू वार्ता का नेतृत्व भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन करेंगे।