Hindi Newsportal

टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने वाशिंगटन डीसी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ

0 401

टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने वाशिंगटन डीसी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ

 

भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस.जयशंकर आज यानी सोमवार को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। यह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में यह पहली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता है। यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जान रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है।  यह दोनों सरकारों द्वारा इस द्विपक्षीय संबंध को दिये जाने वाले महत्व को प्रतिबिंबित करती है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दोनों देशों को स्वभाविक सहयोगी बताया था।

 

दरअसल, राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को व्हाइट हाउस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिजिटल बैठक करेंगे और ऐसा करके उन्होंने 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के स्तर को बढ़ाने का संकेत दिया है। दो भारतीय मंत्री राजनाथ सिंह और एस जयशंकर का अपने अमेरिकी समकक्षों-अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ व्हाइट हाउस से डिजिटल बैठक में शामिल होना निर्धारित है।

अमेरिका पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी एयरोस्पेस और रक्षा प्रमुख बोइंग और रेथियॉन से मुलाकात की। उन्होंने कंपनियों को भारत में नीतिगत पहलों का लाभ उठाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ से ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ की ओर तेज़ी से बढ़ने का आह्वान किया।