Hindi Newsportal

रामनवमी के दिन भड़की हिंसा, धारा 144 के साथ शहर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू

0 316

रामनवमी के दिन भड़की हिंसा, धारा 144 के साथ शहर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू

 

मध्यप्रदेश के खरगौन शहर में रविवार को रामनवमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर इमलीपुरा क्षेत्र में पथराव कर दिया गया। जुलूस पर पथराव के कारण शहर के कई इलाकों में हिंसा भड़क गयी। जिसके बाद शहर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जुलूस के दौरान उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया, इस दौरान दंगाइयों ने पेट्रोल बम भी फेंके। जिससे भावसार मोहल्ला व गोशाला मार्ग के कई घर और वाहन आग की चपेट में आ गए।

इस घटना के बाद प्रशासन ने शहर के तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है, जबकि पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।  घटना में कई लोगों के घायल होने की प्राथमिक सूचना मिली है। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घटना के बाद प्रभावित इलाकों में एडीएम सुमेर सिंह मुजाल्दे ने कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस की गाडियां लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है।

इसके साथ ही इंदौर रुरल के IG राकेश गुप्ता ने मीडिया को बताया, “स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस बल सभी संवेदनशील जगहों पर तैनात है और लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है”

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.