Hindi Newsportal

JNU विवाद: राम नामवी पूजा और नॉन वेग को लेकर भिड़े ABVP और लेफ्ट के छात्र

0 715

JNU विवाद: राम नामवी पूजा और नॉन वेग को लेकर भिड़े ABVP और लेफ्ट के छात्र

 

दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। रविवार को छात्र संगठन एबीवीपी और लेफ्ट कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गई जानकारी के मुताबिक इस बार जेएनयू में रामनवमी पर पूजा और नॉन वेज को लेकर विवाद हो गया है।

 

बताया जा रहा था कि जेएनयू के कावेरी हास्टल में पूर्व छात्रों के द्वारा रामनवमी की हवन और पूजा की जा रही थी। एबीवीपी संगठन के छात्रों का कहना है कि पूजा और हवन का कार्यक्रम में JNU के छात्र-छात्रा भारी संख्या में जुटे। इसी समय लेफ्ट पार्टी के कार्यकर्ता आए और पूजा में खलल डालने के लिए विरोध करने लगे। वहीं दूसरी ओर लेफ्ट छात्रों का कहना है कि  मेस के मेनू में वेग और नॉनवेज खाना शामिल है लेकिन एबीवीपी की डिमांड थी कि मेस में सिर्फ वेज खाना बने, इसीलिए पत्थर चलाया गया जिससे मेस का शीशा टूट गया, छात्र घायल हो गए।

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करने और अपने-अपने सदस्यों के घायल होने का आरोप लगाया है। इसके बाद तो जेएनयू कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। इस पर को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. दोनों पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही पुलिस ने कहा कि दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी।

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.