Hindi Newsportal

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के प्रथम स्नान पर्व पर 1.5 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी में किया स्नान

0 18

प्रयागराज में आज दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक मेला यानि महाकुंभ का आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. जिसके पहले ही दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे. इस धार्मिक मेले के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया.

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया. प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें.

सुबह से ही प्रयागराज के घाटों पर भारी भीड़ है और श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चल चलेगा. यह महाकुंभ 144 सालों बाद आया है और बेहद खास माना जा रहा है. महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन किया जाएगा.

 

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ 2025 आज से शुरू हो गया है, लगभग 1 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. इस बार यह आस्था और आधुनिकता का संगम है. हमने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था के अलावा श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है. इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.”

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.