Hindi Newsportal

“भाजपा जो भी निर्णय लेगी हम उसके साथ है” प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले एकनाथ शिंदे

0 5
“भाजपा जो भी निर्णय लेगी हम उसके साथ है” प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों में NDA को जीत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर घमासान मचा हुआ। इस बीच बुधवार को महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एक नाथ शिंदे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो भी निर्णय लेगी उस पर मै और मेरी पार्टी शिव सेना उनके साथ खड़ी है।

“मैंने PM मोदी को फोन किया था। उन्हें बताया कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है, मन में कोई अड़चन न लाएं. हम सब NDA का हिस्सा हैं। वो जो फैसला लेंगे, वो मंजूर होगा। अगर वो BJP से CM बनाते हैं या किसी और के लिए निर्णय लेते हैं…वो फैसला हमें मंजूर होगा.”

इस दौरान उन्होंने कहा कि “मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। CM का मतलब कॉमन मैन होता है, मैंने यही सोचकर काम किया…हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए…”
शिंदे ने कहा- लोगों को लगता है कि हमारे बीच का मुख्ममंत्री है। घर हो, मंत्रालय हो, लोग आकर मिलते हैं। मैं हर व्यक्ति से मिलता हूं। मेरी जो पहचान मिली है, वो आपकी वजह से है। मैंने लोकप्रियता के लिए काम नहीं किया, महाराष्ट्र की जनता के लिए काम किया। ढाई साल तक केंद्र सरकार खड़ी रही। अगर राज्य को आगे लेकर जाना है तो केंद्र सरकार का साथ बहुत जरूरी है।

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि चुनाव में हमें जनता का प्यार और भरोसा मिला। इसके लिए मैं सबका दिल से धन्यवाद करता हूं। हमने लाड़ली बहन योजना पर बहुत अच्छे से काम किया। मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। सीएम का मतलब आम आदमी होता है, मैंने यही सोचकर काम किया। हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए। मैंने नागरिकों का दर्द देखा है, उन्होंने कैसे अपना घर चलाया।

उन्होंने कहा कि “कल गृह मंत्री अमित शाह के साथ हमारे तीनों दलों की बैठक होगी और उसमें विस्तार से चर्चा होगी और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा…”

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बहुत आगे बढ़ेंगे और निश्चित रूप से महायुति की सरकार स्थापित होगी…कल मैंने पीएम से भी बात की है मैंने कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। आप निर्णय लीजिए, बीजेपी जो अंतिम निर्णय लेगा उस निर्णय की तामिल हो जाएगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जो मुख्यमंत्री पद के बारे में निर्णय लेंगे और बीजेपी का जो उम्मीदवार होगा उसको हमारा पूरा समर्थन होगा।”

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.