आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 6 रन दिए और शिमरन हेटमायर का अहम विकेट लिया।
इस जीत के साथ लखनऊ ने इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की, जबकि राजस्थान को छठी हार का सामना करना पड़ा।
राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के बीच 85 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि जायसवाल ने 52 गेंदों पर 74 रन की बेहतरीन पारी खेली। रियान पराग ने 26 गेंद में 39 रन जोड़े, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया। अंतिम ओवर में हेटमायर (12 रन) के आउट होते ही टीम की जीत की उम्मीदें भी टूट गईं। शुभम दूबे (3 रन) और जुरेल (6 रन) कुछ खास नहीं कर सके। लखनऊ की ओर से आवेश खान ने तीन विकेट झटके।
इससे पहले लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मिचेल मार्श (4), निकोलस पूरन (11), और कप्तान ऋषभ पंत (3) जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन एडन मार्करम (66 रन, 45 गेंद) और आयुष बदोनी (50 रन, 34 गेंद) ने टीम को संभाला। अंत में अब्दुल समद ने मात्र 10 गेंदों में नाबाद 30 रन ठोकते हुए चार छक्कों की मदद से टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
लखनऊ की यह जीत प्लेऑफ की दौड़ में उन्हें मजबूत स्थिति में ले जाती है, वहीं राजस्थान को अब आगे के मैचों में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.