Hindi Newsportal

Lakhimpur Khiri: बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और बस की हुई टक्कर, 8 की मौत कई घायल, पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

0 502

Lakhimpur Khiri: बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और बस की हुई टक्कर, 8 की मौत कई घायल, पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

 

बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहाँ एक डीसीएम ट्रक और रोडवेज बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से छह घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर यह हादसा हुआ।

इस भीषण सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ यानी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की. साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

 

इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से अत्यंत दुःख हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।”