KGF 2 के हिंदी वर्शन ने बॉक्स ऑफिस में मचाई धूम, तीसरे दिन भी हुई जबरदस्त कमाई
यश स्टारर KGF-2 को इंडिया में जबरदस्त ओपनिंग मिली। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। इन तीन दिन में प्रशांत नील की केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। भले ही ये फिल्म ओरिजनली तौर पर कन्नड़ हो लेकिन इसे देखने के लिए उत्तर भारत के लिए काफी एक्साइटेड हैं। तीसरे दिन भी फिल्म के हिंदी वर्शन ने 40.5 करोड़ रुपये रुपए कमाए है। केजीएफः चैप्टर 2 के अकेले हिंदी वर्जन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर करें तो अब तक फिल्म की 145 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है।
KGF: Chapter 2 की तीसरे दिन की इन राज्यों में कमाई
कर्नाटक – 13.50 करोड़ रुपये
तमिलनाडु – 8 करोड़ रुपये
हिंदी वर्शन – 42.2 करोड़ रुपये
केरल – 7 करोड़ रुपये
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना – 16 करोड़ रुपये
तीन दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन
बता दें कि फिल्म ने तीन दिनों में टोटल वर्ल्ड वाइड अब तक 474 करोड़ रुपए की कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने 165 करोड़ रुपए दुनिया भर से कमाए जिसमें से 134 करोड़ की कमाई सिर्फ भारत से आई थी। दूसरे दिन 164.5 करोड़ का कलेक्शन हुआ जिसमें से 112 अकेले हिंदी वर्जन ने कमाए थे। वहीं तीसरे दिन 145 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है। अनुमान है कि फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े तो वीकेंड के अंत तक छू लेगी।