लाइफस्टाइल

Karwa Chauth 2025: चांद का इंतज़ार! जानें आपके शहर में कब होगा दर्शन!

देशभर में आज करवा चौथ का पर्व पूरे उल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही बाजारों और मॉल्स में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है. खासतौर पर महिलाओं में खरीदारी का जोश देखते ही बनता है—कहीं साड़ियों और ज्वेलरी की दुकानों पर भीड़ है, तो कहीं ब्यूटी पार्लरों में लंबी कतारें लगी हैं.

यह व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है, जब विवाहित महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. दिनभर बिना अन्न और जल ग्रहण किए, महिलाएं शाम को चंद्रमा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करती हैं और पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत तोड़ती हैं.

तो अब चलिए यह जानते हैं कि आखिर आपके यहां कब निकलेगा चांद जिसे देख व्रत तोड़ेंगी सुहागने.

शहर  चांद दिखने का वक्त (PM)
दिल्ली   8:13
मुंबई  8:55
कोलकाता  7:42
चेन्नई  8:38
देहरादून  8:05
चंडीगढ़  8:09
जयपुर  8:23
पटना  7:48
जम्मू  8:11
गांधीनगर  8:46
अहमदाबाद  8:47
शिमला   8:06
भोपाल  8:26
लखनऊ  8:02
कानपुर  8:06
गोरखपुर  7:52
प्रयागराज  8:02
नोएडा  8:12
गुरुग्राम  8:14
हरिद्वार  8:05
इंदौर  8:34
भुवनेश्वर  7:58
रायपुर  8:01

इस बार का करवा चौथ नवविवाहित जोड़ों के लिए भी बेहद खास है. कई सेलिब्रिटी कपल्स के लिए यह पहला करवा चौथ है, और सोशल मीडिया पर उनकी तैयारियों की झलकें खूब वायरल हो रही हैं. लाल साड़ी, सिंदूर, मेहंदी और चूड़ियों से सजी महिलाएं पारंपरिक रूप में दुल्हन की तरह तैयार हो रही हैं.

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here

Show More
Back to top button