ताज़ा खबरेंफ़ेक न्यूज़ चेकर

फैक्ट चेक: क्या नीतीश और सम्राट चौधरी की रैली में लगे ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे? जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दोनों नेता एक जनसभा के मंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं कि इसी दौरान वीडियो में जनता द्वारा लगाए जा रहे नारों की आवाज सुनाई दे रही है, जहां जनता ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा लगाते हुए सुनाई दे रही हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की सभा में लगा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा! जनता का धैर्य अब जवाब दे चुका है। वह सत्ताधीशों के सामने उन्हें सच सुना रही है।

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो एडिट है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमें वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तब्दील कर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो The Indian Club live नामक यूट्यूब चैनल पर भी मिला जिसे सितंबर 25, 2025 को अपलोड किया गया था। बता दें कि प्राप्त वीडियो में हमें कहीं भी वोट चोर गद्दी छोड़ जैसे किसी भी नारे का कोई शोर नहीं सुनाई दिया।

 

इसके साथ ही हमने वायरल वीडियो Up24 news नामक यूट्यूब चैनल पर मिल जिसे सितंबर 25, 2025 को अपलोड किया गया था। यहाँ भी हमें सामान्य भीड़ का शोर सुनाई दिया वीडियो में कहीं भी ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जैसे नारों की कोई गूंज नहीं है।

 

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें फेसबुक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण का लाइव वीडियो भी मिला। यहाँ भी हमें ‘वोट चोरी’ से जुड़ा कोई नारा सुनाई नहीं दिया।

गौरतलब है कि 24 सितंबर को नीतीश कुमार ने सासाराम में एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया था। जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे।

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ वाला नारा एडिट किया गया है।

 

Show More
Back to top button