AI साइंस-टेक्नोलॉजी

ऋषि सुनक बने माइक्रोसॉफ्ट और एआई स्टार्टअप ‘एंथ्रॉपिक’ के वरिष्ठ सलाहकार

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अब तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियों — माइक्रोसॉफ्ट और एंथ्रॉपिक — के साथ वरिष्ठ सलाहकार के रूप में जुड़ गए हैं। सुनक ने इस जानकारी को लिंक्डइन पर साझा किया और कहा कि वे इन दोनों कंपनियों के साथ काम करके काफी उत्साहित हैं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को “दुनियाभर की प्रोडक्टिविटी को आगे बढ़ाने वाली ताकत” बताया, वहीं एंथ्रॉपिक को “एआई के क्षेत्र में सबसे रोमांचक प्रयोगशालाओं में से एक” कहा।

इन दोनों भूमिकाओं में सुनक का काम पार्ट-टाइम होगा और मुख्य रूप से आंतरिक रणनीतिक सलाह तक सीमित रहेगा। वह इन कंपनियों को वैश्विक स्तर पर आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों को समझने में मदद करेंगे। यह भी साफ किया गया है कि वे यूके सरकार की नीतियों को प्रभावित नहीं करेंगे और उनका काम पूरी तरह वैश्विक रहेगा।

एडवाइजरी कमेटी ऑन बिजनेस अपॉइंटमेंट्स (ACOBA) ने बताया कि यह भूमिका पूरी तरह पेशेवर और निजी है। सुनक आगामी माइक्रोसॉफ्ट समिट में भी बोलेंगे, जहां वे तकनीक, नवाचार और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर अपने विचार साझा करेंगे।

हालांकि, इन भूमिकाओं के लिए उन्हें कितना भुगतान मिलेगा, यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। सुनक ने बस इतना कहा कि इन दोनों कंपनियों के साथ उनका काम उन्हें तकनीकी प्रगति और जिम्मेदार एआई विकास में योगदान देने का अवसर देगा — एक ऐसा विषय जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए भी प्राथमिकता दी थी।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button