ताज़ा खबरेंफ़ेक न्यूज़ चेकर

फैक्ट चेक: भोजपुरी स्टार पवन सिंह व उनकी पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार ने नहीं दिया यह बयान

सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अक्षय कुमार एक युवती के साथ हुए अन्याय की खबर पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं,” एकदम डायरेक्‍ट बोलूं, दिल से बोलूं, आज अपने एक इंसान होने पर शर्म सी आ रही है। अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर कुछ न्‍यूज आ रही थी। वहां नजर पड़ी, उसे देखकर पता नहीं आप लोगों को कैसा लगा बाईगॉड, लेकिन मेरा खून खौल उठा। एक बेटी का बाप हूं और न भी होता तो शायद यही कहता कि जो समाज अपनी औरतों को इज्‍जत नहीं दे सकता, उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है।”

गौरतलब है  22 सेकंड के इस वीडियो के एक फ्रेम में पवन सिंह ज्योति सिंह फ़ोन पर बात करती हुई रोते हुए दिखाई दे रही हैं वहीं दूसरी ओर बने एक फ्रेम में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी की फोटो दिखाई दे रहे है।

बता दें अभिनेता अक्षय कुमार के इसी वीडियो को सोशल मीडिया दावा किया जा रहा है कि ज्योति सिंह के समर्थन में आये अभिनेता अक्षय कुमार ने पवन सिंह की आलोचना की है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “देखिए पहिले बार बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में कुछ बोला || महिलाओं का सम्मान करने के लिए शक्तिशाली ज्योति सिंह पवन सिंह के विवाद में”

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल हमने जाना कि अभिनेता अक्षय कुमार का यह वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो का एक कीफ्रेम ABP की वेबसाइट पर जनवरी 05, 2017 को छपे लेख में मिला।

 

 

यहाँ दी गयी जानकारी के मुताबिक अभिनेता अक्षय कुमार का यह वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2017 के दौरान का है, जब नए साल के जश्न के दौरान बेंगलुरु में लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। जिसपर अभिनेता अक्षय कुमार ने एक वीडियो के जरिए घटना के विरोध में आवाज उठाई थी। इस दौरान उन्होंने लड़कियों से मार्शल आर्ट सीखने की बात भी कही थी।

खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो सबसे पहले अक्षय कुमार के आधिकारिक एक्स हैंडल पर मिला जिसे जनवरी 05, 2017 को अपलोड किया गया था। यहाँ अक्षय कुमार बेंगलुरु में हुई एक घटना को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।

अक्षय कुमार यहाँ कहते हैं कि “एकदम डायरेक्‍ट बोलूं, दिल से बोलूं, आज अपने एक इंसान होने पर शर्म सी आ रही है। एक प्यारी सी छोटी सी छुट्टी बिताए अपनी फेमिली के साथ केपटाऊन से लौटा। बहुत मन से आप सबको नए साल की मुबारकबाद दी। अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर कुछ न्‍यूज आ रही थी, वहां नजर पड़ी। बेंगलुरु में नए साल के जश्न में कुछ लोगों का वहशियत सा नाच देखा, खुलेआम सड़क पर। इसके बाद वे कहते हैं, “उसे देखकर पता नहीं आप लोगों को कैसा लगा बाईगॉड, लेकिन मेरा खून खौल उठा। एक बेटी का बाप हूं और न भी होता तो शायद यही कहता कि जो समाज अपनी औरतों को इज्‍जत नहीं दे सकता, उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है, और सबसे ज्यादा शर्म की बात पता है क्या है, कुछ लोग राह चलती लड़की को हरासमेंट करने की औकात रखते हैं। लड़की ने छोटे कपड़े पहने क्यों, लड़की रात में घर से बाहर गई क्यों? अरे शर्म करो यार। छोटे किसी लड़की के कपड़े नहीं आपकी सोच है। भगवान न करे जो बेंगलुरु में हुआ है, वह कभी आपकी बहन, आपकी बेटी के साथ हो।”

 

 

गौरतलब है कि 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर के जश्न की रात हर साल की तरह बंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियां जमा हुए थे। जश्न की तैयारियों को लेकर पूरे इलाके में तकरीबन डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती की कोशिश कर दी थी.

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2017 के दौरान का है जिसे हालिया दिनों में गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।

 

Show More
Back to top button