‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, 27 जून की रात उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।
पत्रकार विक्की लालवानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि शेफाली को बेलव्यू अस्पताल (स्टार बाजार, अंधेरी के सामने) करीब 45 मिनट पहले मृत अवस्था में लाया गया था। उनके साथ उनके पति और तीन लोग थे।”
अस्पताल स्टाफ ने बताया, “शेफाली की मौत पहले ही हो चुकी थी, उन्हें मृत अवस्था में लाया गया था। उनके पति और कुछ अन्य लोग उनके साथ आए थे।” जब इस बारे में अधिक जानकारी मांगी गई, तो अस्पताल के RMO ने कहा, “आप डॉ. विजय लुल्ला (कार्डियोलॉजिस्ट) से बात कर सकते हैं।” हालांकि डॉ. लुल्ला ने मौत की पुष्टि से इनकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि वह किसी मरीज की डिटेल साझा नहीं कर सकते।
मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में बयान दिया है। पुलिस ने बताया कि पराग त्यागी सहित चार लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। अभी तक किसी तरह की संदिग्ध बात सामने नहीं आई है, लेकिन मौत की असल वजह जानने के लिए जांच जारी है। शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर से उनके फैन्स और इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं।
सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए कई लोग ‘कांटा लगा’ गाने और ‘बिग बॉस 13’ में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला संग उनके बॉन्ड को याद कर रहे हैं। ‘बिग बॉस 13’ की को-कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने लिखा, “मैं अब भी इस खबर को समझने की कोशिश कर रही हूं। तुम एक बेहद खूबसूरत इंसान थीं। शब्द नहीं हैं मेरे पास। बहुत जल्दी चली गईं।”
वहीं कॉमेडियन और एक्टर किकू शारदा ने भी पोस्ट किया, “ये बेहद शॉकिंग है! मैंने उनके साथ कुछ वेब शोज में काम किया था। वह हमेशा एनर्जी से भरी रहती थीं, बड़ी सी मुस्कान के साथ सबका स्वागत करती थीं। तुम्हारी कमी खलेगी शेफाली। आप एक प्यारी आत्मा थीं। ओम शांति।”
शेफाली जरीवाला का यूं अचानक चले जाना हर किसी को गहरे सदमे में डाल गया है। सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार उनके लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.