आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां गुजरात और दिल्ली की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
गुजरात ने अपनी विजयी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम में एक अहम बदलाव हुआ है — खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैक्गर्क की जगह अभिषेक पोरेल को मौका मिला है। टीम की कमान अक्षर पटेल के हाथों में है, जबकि इंपैक्ट प्लेयर के रूप में दिल्ली किसे उतारेगी, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली मौजूदा समय में शीर्ष स्थान पर है और आज की जीत उन्हें प्लेऑफ के और करीब ले जा सकती है। वहीं, गुजरात की टीम फिलहाल तीसरे पायदान पर है और आज का मुकाबला जीतकर वह भी टेबल टॉपर बनने की दौड़ में शामिल होना चाहेगी।
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन:
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन:
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा
दोनों टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं, ऐसे में अहमदाबाद की पिच पर एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.