Hindi Newsportal

IPL 2022 RCB vs RR : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला आज

0 267

 

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

राजस्थान रॉयल्स IPL2022 में अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज कर अंक तालिका में शीर्ष पर है ऐसे में वह अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरे मैच में जीत हासिल कर अब उनका हौसला मजबूत है.

 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में दिख रहे हैं, बीते मैच में जोस बटलर ने अपने आखिरी गेम में शानदार शतक बनाया है. वहीं अब फैंस को आगामी खेलों में कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर की अच्छी पारियों का इंतजार हैं.

 

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मैच में जीत हासिल करने के लिए तैयार है, आखिरी गेम में हसरंगा के 4 विकेट के स्पैल ने केकेआर को पूरी पारी में पीछे की सीट पर रखा. वहीं विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस और दिनेश कार्तिक की तिकड़ी सामने वाली टीम को कमजोर करने में सक्षम है.

 

 

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.