क्या ट्वीटर पर भी होना चाहिए एडिट ऑप्शन, एलोन मस्क ने पुछा यह सवाल
टेस्ला के CEO एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इंक में 9.2% की हिस्सेदारी खरीदी है। सोमवार को रेगुलेटर फाइलिंग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी में 9.2% पैसिव हिस्सेदारी खरीद ली है। यानि कि अब एलन मस्क के पास ट्विटर के 73,486,938 शेयर हैं। इसी के साथ वो ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए हैं।
ट्विटर की हिस्सेदारी खरीदने के तुरंत बाद ही इलॉन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल (Poll) जारी किया है, इसमें उन्होंने ट्विटर यूज़र्स से सवाल पूछा है कि क्या वो ट्विटर में एडिट बटन चाहते हैं? इलॉन मस्क ने ट्वीट कर अंग्रेजी भाषा में लिखा है,”Do you want an edit button? ” हिंदी अनुवाद- ‘क्या आपको एडिट बटन चाहिए?’
Do you want an edit button?
— Elon Musk (@elonmusk) April 5, 2022
दरअसल एलन मस्क ट्वीटर को यूजर सेंट्रिक बनाना चाहते हैं, जहां यूजर्स के हिसाब से नियम-कानून तय किये जाएं। इसकी एक झलक एलन मस्क के ट्विटर पोस्ट से मालूम चलती है। एलन मस्क ने ट्विटर पर एडिट बटन दिए जाने को लेकर ट्विटर यूजर्स से पोल पर जानकारी मांगी है। इस पोल में एक घंटे के दौरान 12 लाख यूजर्स ने वोट किया है, जिसके मुताबिक 75 फीसदी ट्विटर यूजर्स एडिट बटन चाहते हैं। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा कि यूजर्स बेहद सावधानी से वोट करें। क्योंकि आपका वोट ट्विटर के लिए काफी अहम होगा।