मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला . RCB ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है. मैच खत्म होने तक राजस्थान रॉयल्स ने RCB को 170 रनों का लक्ष्य दिया.
राजस्थान रॉयल्स IPL2022 में अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज कर अंक तालिका में शीर्ष पर है ऐसे में वह अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरे मैच में जीत हासिल कर अब उनका हौसला मजबूत है.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में दिख रहे हैं, बीते मैच में जोस बटलर ने अपने आखिरी गेम में शानदार शतक बनाया है. वहीं अब फैंस को आगामी खेलों में कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर की अच्छी पारियों का इंतजार हैं.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मैच में जीत हासिल करने के लिए तैयार है, आखिरी गेम में हसरंगा के 4 विकेट के स्पैल ने केकेआर को पूरी पारी में पीछे की सीट पर रखा. वहीं विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस और दिनेश कार्तिक की तिकड़ी सामने वाली टीम को कमजोर करने में सक्षम है.