भाजपा का 42वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी 10 बजे करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। 6 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आई बीजेपी ने एक लंबा सफर तय कर लिया है। स्थापना दिवस को लेकर पार्टी की तरफ से कई तरह की तैयारियां की गई हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी बुधवार सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।
पीएम मोदी सुबह 10 बजे करेंगे कार्यकर्ताओं का संबोधन
स्थापना दिवस के अवसर पर सबसे बड़ा कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन है। आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस संबोधन के अलावा पार्टी ने बड़े स्तर पर झंडारोहण करने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी के मंडल, जिले, हर जगह ध्वजारोहण किया जाएगा।
पार्टी के छोटे कार्यक्रताओं से लेकर बड़े नेताओं तक सभी होंगे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थापना दिवस पर, भाजपा के सभी मंडलों में, जिला कार्यालयों में ध्वजारोहण के साथ ही शोभायात्रा निकाली जाएगी। भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम, मंत्री, विधायक, सभी किसी न किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा मुख्यालय पर झंडारोहण करेंगे और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा।
.