Hindi Newsportal

आउटर मणिपुर के 6 पूलिंग बूथ के वोट निरस्त, 30 अप्रैल को दोबारा होगी वोटिंग

voting: फाइल फोटो
0 320
आउटर मणिपुर के 6 पूलिंग बूथ के वोट निरस्त, 30 अप्रैल को दोबारा होगी वोटिंग

 

भारतीय चुनाव आयोग ने आउटर मणिपुर के संसदीय क्षेत्र में आने वाले छह पोलिंग बूथों के मतदानों को निरस्त कर दिया है। ECI ने इन केंद्रों पर 30 अप्रैल को नए सिरे से मतदान करवाने की घोषणा की है।

चुनाव अधिकारियों ने जानकारी दी कि 26 अप्रैल को इन छह मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी। इनमें से चार केंद्रों पर मतदान पूरा होने से पहले अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया था। इस दौरान ईवीएम और वीवीपीएटी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। वहीं एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली थी और एक अन्य मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों के धमकाए जाने और जान से मारने की धमकी के कारण मतदान पूरा नहीं हो सका था।बता दें कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत यह निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि 26 अप्रैल को बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 13 में मतदान के दौरान 4.84 लाख मतदाताओं में से लगभग 76.06 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 19 अप्रैल को पहले चरण में संपूर्ण आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट के साथ शेष 15 क्षेत्रों में मतदान हुआ था।

30 अप्रैल, 2024 (मंगलवार) को इन मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नए सिरे से मतदान करने की तारीख नियुक्त की गई है. ये जानकारी आधिकारिक बयान में दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने इन मतदान केंद्रों के मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. मणिपुर में 2024 लोकसभा के लिए मतदान संपन्न हो गया था. राज्य के बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 13 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान में वोट डाले गए।