Hindi Newsportal

आईपीएल 2024: आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, दिन में GT और RCB का होगा सामना, तो शाम में CSK और SRH की होगी भिड़ंत

0 134
आईपीएल 2024: आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, दिन में GT और RCB का होगा सामना, तो शाम में CSK और SRH की होगी भिड़ंत

 

आईपीएल 2024 के इस सुपर संडे में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। जहां सीजन का 45वां और दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। तो शाम में सीजन का 46वां और दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

जियो सिनेमा में इन मैच का प्रसारण होगा। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का यह मुकाबले देख सकते हैं।

GT बनाम  RCB

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा।  बता दें कि रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम जीत के सिलसिले को बरकार रखना चाहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर इम्पैक्ट सब: साई सुदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल इम्पैक्ट सब: स्वप्निल सिंह

CSK बनाम SRH

दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आपस में भिड़ेंगी। गौरतलब है कि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि उन्हें अपने पिछले मुकाबले में हार का स्वाद चखना पड़ा गया था, लेकिन उनके बल्लेबाज शानदार लय में हैं। वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया था। ऐसे में दोनों टीम वापसी की तलाश में है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11-

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ल (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन।