Hindi Newsportal

महाराष्ट्र के नंदुरबार में गरजे पीएम मोदी, कहा- ‘कांग्रेस जानती है कि वे विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते’

0 305
महाराष्ट्र के नंदुरबार में गरजे पीएम मोदी, कहा- ‘कांग्रेस जानती है कि वे विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते’

 

लोकसभा चुनावों के तीन चरण हो चुके हैं और अब बाकी के चार चरणों की तैयारी शुरू है। ऐसे में सभी दलों ने भी अपनी अपनी कमर कस ली है। चुनाव प्रचारों में पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर जमकर हमलावार है। सभी पार्टियां पूर्ण जोर तरीके से अपना प्रचार करने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी ने भी आज महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि “कांग्रेस जानती है कि वे विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने इस चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोली है और झूठ फैलाकर वे वोट लेना चाहते हैं। कभी आरक्षण को लेकर झूठ तो कभी संविधान को लेकर झूठ बोलते हैं… आरक्षण पर कांग्रेस का हाल ‘चोर मचाए शोर’ वाला है..”

 

प्रधानमंत्री मोदी ने नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमने पक्का घर दिया मतलब चार दीवारें दी ऐसा नहीं है, हमने बिजली, पानी, गैस कनेक्शन भी दिया… NDA सरकार ने महाराष्ट्र के 20 हजार से ज्यादा अधिक गांवों में हर घर जल पहुंचाया है… इसमें नंदुरबार के कठिन इलाके भी शामिल हैं…”

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को कहा कि, “एक तरफ भाजपा तो दूसरी तरफ कांग्रेस है, कांग्रेस ने कभी आदिवासी भाई-बहनों की परवाह नहीं है। आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ उतना ध्यान ही नहीं दिया। यह भाजपा है जिसने सिकल सेल एनीमिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने नंदुरबार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “एक तरफ भाजपा तो दूसरी तरफ कांग्रेस है, कांग्रेस ने कभी आदिवासी भाई-बहनों की परवाह नहीं है। आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ उतना ध्यान ही नहीं दिया। यह भाजपा है जिसने सिकल सेल एनीमिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया है।”