महिला विश्वकप के मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आज आमने सामने हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद भारत ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीते के लिए 278 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से मिताली राज ने 68, यास्तिका भाटिया 59 और हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली वहीं ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में झूलन गौस्वामी के ओवर में 2 चौकों की मदद से जीत हासिल कर ली और भारत को 6 विकेट से हरा दिया
भारत को अभी तक अपने चार मुकाबलों में से दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इस मैच के बाद अब भारत सिरीज में 3 हार झेल चुकी हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने पांचों मैच जीते हैं.
🔲 #ICC Women's World Cup भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा 278 रनों का लक्ष्य (मिताली राज 68, यास्तिका भाटिया 59, हरमनप्रीत कौर 57, डार्सी ब्राउन 3-30)#INDWvAUSW pic.twitter.com/zHCSPHFk9g
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) March 19, 2022
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (डब्ल्यू), राचेल हेन्स, मेग लैनिंग (सी), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
भारत (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (सी), हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़