गुड़गांव: टेनिस स्टार मारिया शारापोवा, फॉर्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर पर धोखाधड़ी का केज दर्ज, पढ़ें पूरा मामला
गुरुग्राम में कोर्ट के आदेश के बाद बादशाहपुर थाने में पूर्व टेनिस स्टार मारिया शारापोवा, पूर्व फॉर्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर समेत 11 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने के मामले को लेकर FIR दर्ज की गयी है। बता दें दिल्ली की एक महिला की शिकायत पर FIR दर्ज की गई थी, जिसने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई दिल्ली के छतरपुर मिनी फार्म की रहने वाली शैफाली अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि 2013 में मारिया शारापोवा से जुड़े प्रोजेक्ट में एक अपार्टमेंट बुक कराया था। उसी प्रोजेक्ट में एक टॉवर का नाम शूमाकर के नाम पर भी रखा गया था। शैफाली का कहना है कि मारिया शारापोवा और माइकल शूमाकर का नाम देखकर उन्होंने सेक्टर-73 के प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया था। प्रोजेक्ट को 2016 में पूरा होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
महिला की शिकायत पर गुरुग्राम में कोर्ट ने पुलिस को बिल्डर और प्रमोटर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने बिल्डर और प्रमोटर के खिलाफ IPC की धारा 406, 420, 120 B के तहत FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।