IND vs SL 1st ODI: टी20 मुकाबले में श्रीलंका को मात देने के बाद अब टीम इंडिया आज से शुरू होने वाले वनडे मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत और श्रीलंका के बीच आज पहला वनडे गुवाहाटी में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने पहले वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.
3 वनडे मैच की इस सीरीज में टीम इंडिया के कुछ मुख्य खिलाड़ी जैसे रोहित, विराट और राहुल की वापसी हुई है. रोहित शर्मा इस वनडे टीम की कप्तानी का भार संभालेंगे. बता दें कि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर भारत की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ हो रहे इस वनडे मुकाबले से हो रही है.
वहीं टी20 मुकाबले में अपना वर्चस्व लहराने वाले सूर्यकुमार यादव और दोहरा शतक लगाकर अपने बल्ले का जोर दिखाने वाले ईशान किसन को टीम में मौका नहीं मिला है. टीम ने सूर्यकुमार की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया है जिन्होंने पिछले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं शुभमन गिल को ईशान किसन की जगह टीम में जगह दी गई है.
पहले वनडे में भारत की टीम
1.रोहित शर्मा (कप्तान) 2.शुभमन गिल 3.विराट कोहली 4.श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल 6. हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) 7.अक्षर पटेल 8. युज़ी चहल 9. मोहम्मद सिराज 10. मोहम्मद शमी 11. उमरान मलिक