Hindi Newsportal

जोशीमठ संकट: क्षतिग्रस्त मकान-इमारतों को तोड़ने का काम शुरू, लगभग 4,000 लोगों को किया स्थानांतरित

0 336

जोशीमठ संकट: उत्तराखंड के जोशीमठ में घरों में आई दरारों का संकट अब बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते आज लगभग 4,000 लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा सभी निवासियों को ‘असुरक्षित’ क्षेत्रों से सुरक्षित निकाल लिया गया है.

 

उत्‍तराखंड के जोशीमठ में पैदा हुआ संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है. इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम मंगलवार को उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ का दौरा करेगी.

 

धंसते जोशीमठ से जुड़ीं कुछ अहम बातें

  • अधिकारियों ने कहा है कि उत्तराखंड के धंसते जोशीमठ में जिन इमारतों में दरारें आ गई हैं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, उन्हें आज से ध्वस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा सभी निवासियों को ‘असुरक्षित’ क्षेत्रों से सुरक्षित निकाल लिया गया है.
  • जोशीमठ को तीन जोन में बांटा गया है, ‘डेंजर’, ‘बफर’ और ‘कंप्लीटली सेफ.’
  • अधिकारियों ने बताया कि जोशीमठ में 600 से अधिक इमारतों में दरारें आ गई हैं. जो सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हैं उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा. जोशीमठ और आसपास के क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
  • गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लगभग 4,000 लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि जोशीमठ का 30 फीसदी हिस्सा प्रभावित है. एक विशेषज्ञ समिति द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है और इसे प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपा जाएगा.”
  • होटलों को गिराने के लिए रुड़की से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है. ये वो होटल हैं जिनके स्वतः गिरने से कई मोहल्लों को ख़तरा था लिहाज़ा एहतियातन इन्हें सरकार ने गिराने का फ़ैसला किया गया. डेमोलिशन प्रक्रिया आज ही पूरी की जाएगी.
  • जोशीमठ संकट के बीच रक्षा राज्‍यमंत्री अजय भट्ट प्रभावित इलाकों में पहुंच गए हैं. उन्‍होंने धर्मनगरी में उन्‍होंने स्‍थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा भी लिया है. आर्मी के बेस कैंप में केंद्रीय मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है.