फैक्ट चेक: शिव सेना (यूबीटी) के संजय राउत की हारमोनियम के साथ की यह तस्वीर हालिया दिनों की नहीं, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीर उद्धव गुट की शिव सेना नेता संजय राउत की है, जो मस्त-मग्न होकर हॉर्मोनियम बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बाद शिव सेना नेता संजय राउत घर में बैठकर हार्मोनियम का आनंद ले रहे हैं।
फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “देख मराठों की आंधी को, सभी रह गए दंग। जो घर फूंके आपनों, चले हमारे संग। सिर्फ उटफटांग हरकते कर के सालों पुरानी एक नही दो पार्टियों को घर बैठा सकते है,यह साबित भी कर दिया इस बन्दे ने। और सबसे बड़ी बात यह है कि इस बात का इन महाशय को इत्ता सा भी घमंड नही है , देश की बड़ी दो पार्टी को फूंक कर आराम से हारमोनियम का आनंद ले रहा है।”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर गलत संदर्भ में वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर loksatta नामक वेबसाइट पर मराठी भाषा में छपे एक लेख से मिली। जिसे मार्च 26, 2020 को छापा गया था।
उपरोक्त प्राप्त लेख में छपी मराठी भाषा को समझने के लिए हमने गूगल ट्रांसलेटर की सहायता ली। इस दौरान हमने जाना कि वायरल तस्वीर लॉकडाउन के दौरान की है।
उपरोक्त मिले तथ्य की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर का पूरा वीडियो Marathi NewJ नामक फेसबुक पेज पर मिली। जिसे मार्च 28, 2020 को अपलोड किया गया था। यहाँ देखा जा सकता है वायरल वीडियो साल 2020 के दौरान का है।
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2020 के दौरान की है जब देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया था।