फैक्ट चेक: घी के कंटेनर में हथियार ले जाते हुए लोगों का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुलिस द्वारा पकड़ी गयी एक रेड का है, जहाँ दो घी के कंटेनरों डिब्बों को को जब्त किया गया है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि इन डिब्बों में पुलिस द्वारा हथियार बरामद किये गए। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि समुदाय विशेष के लोग ऐसे इन हथियारों की तस्करी कर रहे हैं।
फेसबुक के वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “*देखिये ये शांति दूत कैसे-कैसे हथियार ला रहे हैं, पुलिस ने इनको सही समय पे पकड़ लिया वरना…हिंदू सुरक्षा के समान की व्यवस्था अवश्य करें*“
फेसबुक के वायरल पोस्ट लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो पुराना है साथ ही भ्रामक सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें सबसे पहले वायरल वीडियो Delhi tak के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। जिसे सितम्बर 27, 2019 को अपलोड किया गया था।
प्राप्त वीडियो के साथ जानकारी दी गयी है कि साल 2019 के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने दो ऐसे हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने दिल्ली एनसीआर में नाजायज़ अस्लहों की सप्लाई के लिए बड़ी अजीब और चौंकानेवाली मॉडस ऑपरेंडी अपना रखी थी… वो पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए हथियार ऐसी जगह छिपा कर लाते थे कि कोई सोच भी नहीं सकता। वीडियो में बताया गया है कि असलाह तस्कर घी के डिब्बों में हथियारों की सप्लाई करते थे।
उपरोक्त प्राप्त वीडियो की जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो NBT के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। जिसे सितम्बर 27, 2019 को अपलोड किया गया था।
उपरोक्त प्राप्त वीडियो में बताया गया है कि दिल्ली में इस शातिर तरीके से हथियारों की खेप पहुंचाने आए दो तस्करों को स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया था। आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू और आगरा के राज बहादुर के रूप में हुई है। इनसे 26 पिस्टल और मैग्जीन जब्त की गई हैं। ये लोग दिल्ली-एनसीआर में ऑन डिमांड हथियारों और कारतूस की सप्लाई करने आए थे।
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2019 के दौरान का है। जिसे हालिया दिनों में शेयर किया जा रहा है। इसके साथ ही वीडियो भ्रामक सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया जा रहा है। दिल्ली में साल 2019 में हथियार तस्करी के मामले में पकड़े गए आरोपी समुदाय विशेष से नहीं हैं।