Hindi Newsportal

ट्रंप की टीम में एक और भारतवंशी की हुई एंट्री, हरमीत ढिल्लों को दी बड़ी जिम्मेदारी

0 27
ट्रंप की टीम में एक और भारतवंशी की हुई एंट्री, हरमीत ढिल्लों को दी बड़ी जिम्मेदारी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में एक और भारतवंशी को जगह दी है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी अमेरिकी वकील हरमीत के. ढिल्लों को न्याय विभाग में सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया है। ट्रंप ने खुद इसकी घोषणा की है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ढिल्लों की सराहना की। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे अमेरिकी न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में हरमीत के ढिल्लों को नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। ट्रंप ने कहा, अपने पूरे करियर के दौरान हरमीत नागरिक स्वतंत्रताओं की रक्षा के लिए खड़ी रही हैं। हरमीत अमेरिका की टॉप वकीलों में से एक हैं। वह डार्टमाउथ कॉलेज और वर्जीनिया यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल से स्नातक हैं।

बता दें कि हरमीत ढिल्लों का जन्म दो अप्रैल 1969 को चंडीगढ़ में हुआ था. वह जब दो साल की थीं तो उनका परिवार चंडीगढ़ से अमेरिका शिफ्ट हो गया था। उनका लालन-पालन अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हुआ. लेकिन बाद में वह न्यूयॉर्क सिटी शिफ्ट हो गईं।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम में अब तक कई भारतवंशियों को नामित कर चुके हैं। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी भारतीय मूल की हैं. उषा का संबंध आंध्र प्रदेश से है। कार्यक्षमता बढ़ाने वाले विभाग के प्रमुख के पद पर नियुक्त हुए विवेक रामास्वामी का जुड़ाव भी केरल से है। उनके माता-पिता केरल से अमेरिका में जाकर बस गए थे और यहीं पर उनका जन्म हुआ। इसके अलावा कोलकाता में जन्मे जय भट्टाचार्य को ट्रंप ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक पद के लिए चुना है।

यही नहीं ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है। गबार्ड ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था। ट्रंप ने हाल ही में काश पटेल को एफबीआई का प्रमुख नामित किया है। न्यूयॉर्क में जन्मे काश पटेल की जड़ें गुजरात में हैं। हालांकि उनके माता-पिता पूर्वी अफ्रीका से हैं। मां तंजानिया से और पिता युगांडा से हैं। वे 1970 में कनाडा से अमेरिका आए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, हम गुजराती हैं। 70 के दशक के अंत में परिवार न्यूयॉर्क के क्वींस में चला गया, जिसे लिटिल इंडिया कहा जाता है। यहीं पर काश पटेल का जन्म और पालन-पोषण हुआ। पटेल के माता-पिता अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और अपना समय अमेरिका और गुजरात दोनों में बिताते हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.