Hindi Newsportal

भूकंप के झटकों से डोली दिल्ली-एनसीआर की धरती, पाकिस्तान बना केंद्र, रिक्टर स्केल पर 5.8 रही तीव्रता

फाइल फोटो
0 6

भूकंप के झटकों से डोली दिल्ली-एनसीआर की धरती, पाकिस्तान बना केंद्र, रिक्टर स्केल पर 5.8 रही तीव्रता

 

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इन भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 रही, बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान रहा जहां इस्लामाबाद और लाहौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए।  बता दें कि बीते दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

इसलिए आता है भूकंप 

दरअसल, पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं। जानकारी के अनुसार, पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है। जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।

ऐसे मापी जाती है तीव्रता

बता दें कि भूकंप की तीव्रता का पता लगाने के लिए रिक्टर स्केल का इस्तेमाल किया जाता है। रिक्टर स्केल पर 1 से 9 तक आए भूकंप के झटकों को मापा जाता है। भूकंप के दौरान पृथ्वी के नीचे से ऊर्जा तरंगे निकलती हैं। उसे रिक्टर स्केल के जरिए मापा जाता है। इसके बाद ही यह पता लग पाता है कि भूकंप की तीव्रता कितनी थी और इसका केंद्र किस क्षेत्र में था।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.