Hindi Newsportal

कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से दाखिल किया अपना नामांकन

0 8

जुलाना, जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट ने अपना नामांकन दाखिल किया.

जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, “हम मेहनत कर रहे हैं. मैंने पहलवानी करते हुए सीखा है कि दुश्मन को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए…हम सरकार में आकर हर वर्ग के भले के लिए मेहनत कर रहे हैं. जुलाना के लोगों ने मुझे बहू से ज्यादा बेटी माना है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं.”

 

इससे पहले उन्होंने मगंलवार को सोशल मीडिया पर इमोश्नल पोस्ट किया था. विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जींद की जुलाना सीट से प्रत्याशी बनाया है. विनेश फोगाट ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था, “कल का दिन मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. आप सभी के आशीर्वाद और समर्थन से मैं जुलाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने जा रही हूं. आपका स्नेह और सहयोग मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो इस सफर को सफल बनाने में मदद करेगा. आइए, एक साथ मिलकर बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाएं और एक नई शुरुआत करें.”

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.