दिल्ली समेत यूपी में हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो को तो वहीं यूपी पुलिस ने 304 को किया गिरफ्तार
दिल्ली के जामा मस्जिद के पर हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो तो वहीं यूपी पुलिस ने 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को जामा मस्जिद से लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया गया था।
शनिवार को इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 तहत मामला दर्ज किया गया था। डीसीपी श्वेता चौहान ने इस बारे में बताया था कि जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए नारेबाजी की थी। इस कड़ी में ही यह एक्शन लिया गया था।
वहीं बात अगर यूपी की करें तो यूपी में 10 जून को हुए विरोध प्रदर्शन पर हुई कार्रवाई के बार में एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया, “रविवार की सुबह 8 बजे तक 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर (Saharanpur) से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोग है और 13 FIR दर्ज हुई है।
10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोग है और 13 FIR दर्ज हुई है: एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार, UP pic.twitter.com/VsaXOhJmSL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2022