Hindi Newsportal

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, दो महिलाओं की मौत, 23 घायल

24

इटावा के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ में स्नान कर नोएडा लौट रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 अन्य यात्री घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 6 बजे इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और तेज रफ्तार में आगे चल रहे डंपर से टकरा गया। हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

घायलों ने बताया कि वे नोएडा के सेक्टर-128 लौट रहे थे और अधिकतर यात्री बस में सो रहे थे। अचानक एक तेज झटका लगा और नींद खुल गई। इसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।

दो महिलाओं की मौत हो गई, जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य 21 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मिनी बस में 25 यात्री सवार थे, जिनमें 14 महिलाएं और 9 पुरुष घायल हुए हैं। प्रशासन ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया और यातायात बहाल कर दिया।

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि चालक के नींद में होने के अलावा कोई अन्य लापरवाही तो नहीं हुई थी।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.