Hindi Newsportal

समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ पर विवाद, समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

35

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में जारी एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मेहमान बनकर पहुंचे थे। इस दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिला।

रणवीर अल्लाहबादिया ने शो के दौरान एक पार्टिसिपेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसमें उन्होंने कहा कि क्या वे अपने पेरेंट्स को जीवनभर हर दिन इंटीमेट होते देखना चाहेंगे या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करेंगे। इस सवाल को सुनकर समय रैना ने टिप्पणी की कि यह सभी रणवीर के पॉडकास्ट से रिजेक्ट किए गए सवालों में से एक है। इस बयान के बाद से ही रणवीर की तीखी आलोचना हो रही है और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है।

इस विवादित एपिसोड के खिलाफ हिंदू आईटी सेल नाम की संस्था ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। संगठन का आरोप है कि शो में वल्गर सवाल, नस्लीय टिप्पणियां और अश्लील स्टेटमेंट दिए जाते हैं, जिससे भारतीय संस्कृति और सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंच रहा है।

मुंबई के अलावा दिल्ली में भी समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। वकील नवीन जिंदल ने दिल्ली साइबर पुलिस में शिकायत दी है और शो पर बैन लगाने की मांग की है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“मुझे इसकी जानकारी मिली है, हालांकि मैंने शो नहीं देखा है। लेकिन मुझे बताया गया कि इसमें भद्दे और अश्लील कंटेंट दिखाए गए हैं, जो गलत है। अभिव्यक्ति की आज़ादी सबके लिए है, लेकिन जब यह किसी और की स्वतंत्रता और भावनाओं को ठेस पहुंचाने लगे, तो इसकी मर्यादा तय होनी चाहिए। हमने अश्लीलता से जुड़े नियम बनाए हैं, अगर कोई उन्हें तोड़ेगा, तो कार्रवाई होगी।”

इस विवादित एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर ‘India’s Got Latent’ और रणवीर इलाहाबादिया को बैन करने की मांग तेज हो गई। कई यूजर्स ने रणवीर को अनसब्सक्राइब करना शुरू कर दिया। समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया ने अब तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही माफी मांगी है।

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने भी इस विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“यह वीडियो बेहद चौंकाने वाला है। चाहे पुरुष हो या महिला, इस तरह के जोक्स समाज में स्वीकार नहीं किए जा सकते। महिला के शरीर या किसी मां पर भद्दे जोक्स करना गलत है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।”


अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और प्रशासन इस विवाद पर क्या कदम उठाते हैं। हिंदू आईटी सेल की शिकायत के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मामले की जांच कर सकता है और शो पर प्रतिबंध लगाने की संभावनाओं पर विचार कर सकता है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.