भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नीजी स्कूल के बस ड्राइवर द्वारा तीन साल की मासूम का रेप करने का घिनौना मामला सामने आया है. जहां मासूम के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
देश में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम हीं नहीं ले रही हैं आए दिन अखबारों में नए दुष्कर्म के केस आना आम बात हो गई है. मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है. यह मामला उस वक्त सामने आया जब भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में स्थित बिलाबॉन्ग स्कूल में पढ़ने वाली तीन साल की मासूम अपने घर पहुंची. बच्ची के स्कूल से घर पहुंचने पर मां ने कपड़े बदलने पर उसके प्राइवेट पार्ट पर खरोंच के निशान देखे. जिसके बाद उन्हें शक हुआ और फिर उन्होंने मासूम से पूछा और पुलिस के पास शिकायत दर्ज करने पहुंच गए.
गिरफ्तारी के बाद कबूला जुर्म
परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत के चलते मंगलवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान महिला कर्मचारी ने कबूल किया कि बस ड्राइवर ने नेहरू नगर से कलियासोत नहर के बीच बच्ची के साथ गलत काम किया था. महिला के मुताबिक उस वक्त बस में दो और बच्चे मौजूद थे. साथ ही आरोपी ड्राइवर ने भी घटना करना स्वीकार किया है.
मासूम ने सुनाई आपबीती
बच्ची के स्कूल से घर पहुंचने पर मां ने कपड़े बदलने पर उसके प्राइवेट पार्ट पर खरोंच के निशान देखे. इसके बाद शक होने पर बच्ची से पूछा कि आपको कोई बैड टच करता है. बच्ची ने बताया कि अंकल बैड टच करते है. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को शिकायत की. इसके बाद पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ड्राइवर और महिला हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर के मुताबिक बच्ची अभी काफी सहमी हुई है. उसके सामान्य होने के बाद काउंसलिंग की जाएगी. इसके बाद कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराने पर विचार किया जाएगा.
राजधानी में हुई इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन चिंता में हैं. यह मामला एक हाई प्रोफाइल स्कूल का है साथ ही इस दरिंदगी की घटना के बाद राजधानी की जनता में काफी आक्रोष है.
इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा- कि दोनों आरोपी हनुमंत और उर्मिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. जहां तक स्कूल प्रबंधन का सवाल है, उन्होंने मामले में लीपापोती करने की कोशिश की है. उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा और स्कूल के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी. दोषी होने पर बिलाबॉन्ग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.