Hindi Newsportal

पुंछ में हुआ हादसा; 9 की मौत, कई घायल, पीएमओ ने रहत कोष देने की घोषणा, राष्ट्रपति ने भी किया ट्वीट 

0 373

 पुंछ में हुआ हादसा; 9 की मौत, कई घायल, पीएमओ ने रहत कोष देने की घोषणा, राष्ट्रपति ने भी किया ट्वीट 

 

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहाँ बुधवार को एक मिनी बस खाई में गिर गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। सेना बचाव कार्य में लगी हुई है। सभी घायलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मंडी तहसीलदार शहजाद लतीफ ने दी। उन्होंने बताया कि बस मंडी से सवजियां जा रही थी। इस दौरान बस खाई में गिर गई।

उपराज्यपाल ने ट्वीट कर घटना पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में कहा- सवजियां में हुए हादसे से दुखी हूं। मृतकों के परिजनों को मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द ही ठीक होने की मंगलकामना करता हूं। मैंने पुलिस और जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

 

 

पीएमओ ने भी ट्वीट कर रहा कोष देने की बात कही

 

पीएमओ ने ट्वीट कर लिखा कि पुंछ के सावजियान में मिनी बस दुर्घटना के संबंध में PMO ने ट्वीट कर कहा, “PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा कि ‘पुंछ के सावजियान में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लोगों की मौत अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’