Hindi Newsportal

नारायण राणे ‘विवाद’ के बीच उद्धव ठाकरे का योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ अपमानजनक बयान वायरल, उठी गिरफ्तारी की मांग…

File Image
0 799

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने CM उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने वाला बयान जबसे दिया है तबसे महाराष्ट्र के राजनैतिक गलियारों में तहलका मच गया है। इसी क्रम में नारायण राणे के खिलाफ चार शहरों में राणे के खिलाफ केस दर्ज हुआ। आनन-फानन में नासिक पुलिस ने राणे को गिरफ्तार किया। नाराज शिवसैनिकों ने महाराष्ट्र के 17 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन और तोड़-फोड़ की। इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वे योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।

2018 का है वीडियो।

दरअसल सोशल मीडिया पर फिर से वायरल वीडियो में उद्धव ठाकरे, यूपी के सीएम योगी आदित्‍य नाथ के खिलाफ विवादित कमेंट करते नजर आ रहे हैं। इसमें ठाकरे को योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधते हुए यूपी के सीएम को चप्‍पल से पीटने की बात कहते सुना जा सकता है। अब इस वायरल वीडियो के बाद बीजेपी नेता सवाल उठा रहे हैं कि यह उद्धव की यह टिप्‍पणी, नारायण राणे के ‘थप्‍पड़’ वाले बयान से किस तरह अलग है?

उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ पर क्या कहा था?

बता दे कि शिवसेना द्वारा हर साल मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन किया जाता है। दशहरा रैली में पार्टी प्रमुख का भाषण साल भर में कहीं भी दिए गए भाषणों से ज्यादा अहम माना जाता है। इतना ही नहीं, दशहरा रैली का शिवसैनिकों को साल भर इंतज़ार रहता है। अब इसी दशहरा रैली में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था, ” शिवराया (छत्रपति शिवाजी महाराज) के राज्याभिषेक के लिए वहां से पंडित गागाभट्ट यहां आए थे। उन्होंने कितने सम्मान से शिवराया का राज्याभिषेक किया। और ये अब योगी आए हैं…यूं ही टर्र-टर्र करने वाले…बिना वजह…मतलब गैस का जो गुब्बारा होता है ना, अंदर उसमें कुछ नहीं होता, खाली होता है, बस गैस भरा होता है, लेकिन हवा में उड़ता रहता है, वैसे ही ये गैस का गुब्बारा हैं…आए और चप्पल पहन कर महाराज (छत्रपति शिवाजी महाराज) को हार पहनाने चले…सीधे चप्पल पहन कर…ऐसा लगा कि वही चप्पल लूं और उनका थोबड़ा फोड़ दूं…अरे, हैसियत है क्या तुम्हारी महाराज की प्रतिमा के सामने खड़े होने की… ”

देखे 2018 का वो वीडियो जिसकी वजह से उठी है उद्धव ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग।

जानें क्या है नारायण राणे ‘विवाद’।

दरअसल नारायण राणे महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दिनों उनकी यात्रा रायगढ़ के महाड पहुंची थी। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए नारायण राणे पर उद्धव ठाकरे को लेकर कहा था, ‘यह कैसा मुख्यमंत्री है जिसको अपने देश का स्वतंत्रता दिवस पता नहीं। मैं वहां होता तो कान के नीचे थप्पड़ लगा देता।’ इधर उनके इस बयान के बाद शिवसेना पार्टी ने तीन शहरों में एफआईआर दर्ज कराई थी। बाद में मंगलवार रात को राज्‍य के संगमेश्‍वर में राणे को अरेस्‍ट कर लिया गया। हालांकि रात में ही महाड अदालत ने उन्‍हें जमानत दे दी थी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram