Hindi Newsportal

अक्षय कुमार बने भगवान शिव, ‘कन्नप्पा’ के ट्रेलर ने मचाया तहलका

40

साउथ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित और मल्टीस्टारर फिल्म ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले फिल्म का टीज़र सामने आया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। अब ट्रेलर आने के बाद यह साफ हो गया है कि फिल्म एक ऐतिहासिक और धार्मिक पृष्ठभूमि पर आधारित भव्य दृश्य अनुभव देने जा रही है।

करीब दो मिनट 54 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत एक बच्चे ‘कन्नप्पा’ से होती है, जो भगवान के अस्तित्व को नकारता है और अपने समुदाय को बचाने की जिम्मेदारी खुद उठाता है। यहीं से शुरू होती है एक नास्तिक के शिव के परम भक्त बनने की प्रेरणादायक यात्रा। इस किरदार को निभा रहे हैं विष्णु मांचू।

फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो ट्रेलर में अपने प्रभावशाली अवतार में दिखते हैं। वहीं प्रभास ‘रुद्र’ के रूप में नजर आ रहे हैं, जो कन्नप्पा को शिवभक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इसके अलावा मोहनलाल की झलक भी ट्रेलर में काफी दमदार दिखाई देती है। फिल्म 27 जून 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा और इसे 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

फिल्म की स्टारकास्ट बेहद विशाल और दमदार है। इसमें विष्णु मांचू, मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाला, ऐश्वर्या भास्करन, ब्रह्माजी, देवराज, रघु बाबू, शिव बालाजी, संपत राम, लवी पजनी, सुरेखा वाणी, प्रीति मुकुंदन, कौशल और अधर्स रघु जैसे कुल 27 कलाकार फिल्म का हिस्सा हैं।

‘कन्नप्पा’ को लेकर पहले ही काफी बज बना हुआ है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म 2025 के कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। शानदार वीएफएक्स, दमदार कहानी और सितारों से सजी इस फिल्म को लेकर फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

अब देखना होगा कि क्या ‘कन्नप्पा’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी उम्मीदों पर खरा उतरती है और साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होती है या नहीं।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.