Fraud and Scam

जबलपुर में डॉक्टर बनकर ठगी: अपॉइंटमेंट के बहाने व्यापारी से 2.55 लाख रुपये उड़ाए

मध्य प्रदेश के जबलपुर में साइबर ठगों ने डॉक्टर बनकर एक जनरल स्टोर संचालक से 2.55 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित का नाम सुधीर नायक है, जो गंजीपुरा इलाके में रहते हैं। सुधीर नायक की पत्नी काफी समय से पैरों की समस्या से परेशान थीं। इलाज के लिए उन्होंने 4 अक्टूबर को ऑनलाइन “बेस्ट न्यूरोसर्जन” सर्च किया। सर्च में मिले एक नंबर पर कॉल करने पर उन्हें डॉक्टर का नाम और उनकी पत्नी की समस्या पूछी गई। ठगों ने बताया कि अगले दिन के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया जाएगा।

अगले दिन उन्हें एक लिंक और “एपीके फाइल” भेजी गई। उसमें लिखा था कि केवल 10 रुपये देकर अपॉइंटमेंट नंबर बुक किया जा सकता है। जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनका बैंक अकाउंट उस फाइल से जुड़ गया। कुछ देर बाद उनके खाते से कई ट्रांजेक्शन हुए और कुल 2,55,682 रुपये निकाल लिए गए। घटना के बाद सुधीर नायक ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

साइबर पुलिस इंस्पेक्टर नीरज नेगी ने बताया कि अब साइबर ठगों ने नया तरीका अपनाया है। पहले ये लोग पुलिस या सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करते थे, लेकिन अब डॉक्टर या उनके सहायक बनकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। अपॉइंटमेंट के नाम पर भेजे गए लिंक या फाइल से लोगों के मोबाइल और बैंक खाते हैक किए जा रहे हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button