Hindi Newsportal

खत्म हुई 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी, सातवें दिन सरकार को मिले इतने करोड़, पढ़िए पूरी खबर

0 514

खत्म हुई 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी, सातवें दिन सरकार को मिले इतने करोड़, पढ़िए पूरी खबर

 

आज यानी सोमवार को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी हुई, 26 जुलाई, 2022 को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हुई थी जो 7 दिनों तक चली। इस नीलामी प्रक्रिया में चार टेलीकॉम कंपनियों ने 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है जो सरकार के अनुमान से कहीं ज्यादा है।

अत्यधिक उच्च गति की इंटरनेट सेवा देने में सक्षम 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी छह दिन पहले शुरू हुई थी। बीते छह दिनों में 1,50,130 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थी। रविवार को आयोजित सात नए दौर की बोली में 163 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई थी। दूरसंचार विभाग ने इस नीलामी में कुल 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की बिक्री की पेशकश की है। इस नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अलावा अडाणी एंटरप्राइजेज भी शिरकत की।

टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नीलामी में बोली में रखे गये सभी बैंड के लिये अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है. इस बैंड के लिये 2016 और 2021 में हुई नीलामी में कोई खरीदार नहीं आया था। बहरहाल 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में  1,50,173  करोड़ रुपये की बोली सरकार के अपने अनुमान से कहीं अधिक रही है. साथ ही यह 2015 में नीलामी से प्राप्त 1.09 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड राजस्व से कहीं अधिक है।

नीलामी प्रक्रिया के दौरान उत्तर प्रदेश(पूर्वी) मार्केट के लिए 1800 मेगाहर्ट्ज के लिए जबरदस्त नीलामी देखने को मिली है. यूपी-ईस्ट सर्किल के लिए यूनिट प्राइस बेस प्राइस से 91 करोड़ रुपये से 76.5 फीसदी से बढ़कर 160.57 करोड़ रुपये पर जा पहुंची।