Hindi Newsportal

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर से होंगे चुनाव, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

File Image
0 370

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर से होंगे चुनाव, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

 

आज यानी शुक्रवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनावों की तारिख की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। आयोग ने बताया कि यह चुनाव एक ही चरण में कराया जायेगा। बता दें कि हिमाचल सदन का कार्यकाल 8 जनवरी, 2023 को समाप्त हो जायेगा।

हिमाचल में चुनावों की जानकारी देते हुए आयोग ने बताया कि इस बार पोलिंग स्टेशनों में से कुछ में 100 फीसद महिला कर्मी होंगी। इससे से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाना मेरा लक्ष्य है। कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए चुनाव की सारी तैयारियां पूरी की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बार नामांकन तक नए मतदाता जोड़े जा सकेंगे। आयोग ने आगे कहा कि यदि किसी भी प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि है तो उसे चुनाव आयोग प्रसारित करेगा, ताकि वोटर के सामने स्थिति साफ रहे। दिलचस्प बात यह है कि इस बार 80 साल के ऊपर के मतदाता घर से ही वोटिंग कर सकते हैं।