Hindi Newsportal

दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति गंभीर, 312 पर दर्ज की गयी AQI

0 185

दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति गंभीर, 312 पर दर्ज की गयी AQI

देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज बहुत ख़राब श्रेणी में मापी गयी है। आज सुबह सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 312 (बहुत खराब) श्रेणी में है। बता दें कि इन दिनों दिल्ली एनसीआर घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में हैं।

 

गौरतलब है कि दिल्ली में तापमान गिरता जा रहा है। यह गिरावट पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी के चलते दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीतलहर के बीच दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 8.30 बजे तक न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस, पालम में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम और सफदरजंग क्षेत्र में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई

बता दें कि  शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है।