Hindi Newsportal

तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही, 4000 से ज्यादा के मरने की आशंका, भारत ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

0 260

तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही, 4000 से ज्यादा के मरने की आशंका, भारत ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

 

तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए भूकंप से भारी तबाही मची है। दोनों देशों में शक्तिशाली भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,000 से अधिक हो गई है। सोमवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप से दोनों देश दहल उठे। यहीं नहीं, इसके कुछ ही घंटों भीतर 7.6 और 6.0 तीव्रता के दो और भूकंप भी आए।

भारत ने तुर्की से हरसंभव मदद करने की बात कही है। इसी के तहत भारत से एनडीआरफ की टीम और विेशेष प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड को तुर्किये के लिए रवाना किया गया।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तुर्की और सीरिया में कम से कम 4000 लोगों के मरने की आशंका है। वहीं इस भूकंप में करीब 15000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। देश के उपराष्ट्रपति फिएट ओकटे का हवाला देते हुए बताया रिपोर्ट में बताया गया कि 10 शहरों में 1,700 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। वहीं, सीरिया में कम से कम 783 लोग मारे गए और 639 घायल हो गए। इस्राइल और लेबनान में भी कई मौतों की आशंका जताई जा रही है।