Hindi Newsportal

दिल्ली में ठंड से मिली राहत, लेकिन प्रदूषण का छाया पहरा, ख़राब श्रेणी में वायु गुणवत्ता

0 278

दिल्ली में ठंड से मिली राहत, लेकिन प्रदूषण का छाया पहरा, ख़राब श्रेणी में वायु गुणवत्ता

 

दिल्ली में जहां एक तरफ लोगों को ठंड से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 256 मापी गयी है। जो ख़राब श्रेणी में है।

गौरतलब है कि दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 300 के पार चला गया है औऱ लोगों को जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ रही है। प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रक उपाय ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ का चरण ‘एक’ दिल्ली में लागू रहेगा। जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जानकारी दी कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी ‘खराब’ श्रेणी में ही रहने की संभावना है। इसके साथ ही मंत्रालय से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया है कि 7 फरवरी यानी मंगलवार तक दिल्ली के समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की गई थी।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।