Hindi Newsportal

गुलाम नबी आजाद की राह पर जा सकते हैं अशोक गहलोत, पीएम मोदी द्वारा सीएम गहलोत की तारीफ करने पर बोले-सचिन पायलट

फाइल फोटो: सचिन पायलट
0 355

गुलाम नबी आजाद की राह पर जा सकते हैं अशोक गहलोत, पीएम मोदी द्वारा सीएम गहलोत की तारीफ करने पर बोले-सचिन पायलट

राजस्थान के सियासी गलियारों में एक बार फिर हलचल तेज हो गयी है। यहाँ राजस्थान के पूर्व सीएम व कांग्रेस दिग्गज नेता सचिन पायलट के एक बयान से कांग्रेस पारी में खलबली मची हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सीएम अशोक गेहलोत की तारीफ किए जाने पर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को सीएम अशोक गहलोत पर तंज कस्ते हुए कहा कि संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी और उसके बाद क्या हुआ था, यह सबको पता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने मानगढ़ में अशोक गहलोत की तारीफ की है, इसे इतना लाइटली नहीं लेना चाहिए।

दरअसल, कल यानी मंगलवार को राजस्थान के मानगढ़ में आयोजित ‘मानगढ़ धाम की गौरव यात्रा’ कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए हैं। इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राजस्थान सीएम गहलोत की तारीफ की थी। कार्यक्रम में गहलोत ने भी पीएम मोदी के कसीदे पढ़ते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया में जहां भी जाते हैं, वहां सम्मान पाते हैं। इसी पर आज राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला।

पायलट ने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस राजस्थान में राजनीतिक अनिर्णय की स्थिति को समाप्त करे। पीएम मोदी द्वारा सीएम गहलोत की तारीफ को सचिन पायलट ने ‘रोचक घटनाक्रम’ बताया और कहा कि इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। पायलट ने कहा कि, “जहां तक अनुशासनहीनता के खिलाफ कार्रवाई का सवाल है तो यह मल्लिकार्जुन खरगे, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल जी के पूरे संज्ञान में है। उस पर भी जल्द कार्रवाई होगी।”